हाथो को साफ़ करना क्या हड्डियो को कमजोर कर रहा ???
डॉक्टर हूँ , इसलिए कई बार हाथो को साफ़ करना पड़ता हैं। मगर , बहुत से साबुनो में पाया जाने वाली वस्तु ट्रीक्लोसन (Triclosan ) हानिकारक है। एक और इससे जुड़ा हानि कारक कंपाउंड है ट्रीक्लोकार्बोन(Triclocorbon) यह पदार्थ टूथपेस्ट से लेकर फर्नीचर तक में मिलाया जाता है , बैक्टीरिया संक्रमण से बचने के लिए , मगर ये हानिकारक हो सकता है। पहले की कुछ शोधो में पता चला था के ये बैक्टीरिया की एंटीबायोटिक्स के प्रति प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाता है मगर अब सिद्ध हो रहा है के ये हार्मोनो (Thyroid, Estrogen, testosterone )का असंतुलन भी पैदा करता , जिससे हड्डिया कमजोर और भंगुर हो जाती है। ऑस्टियोपोरोसिस क्या होती है ? ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियो की ऐसी बीमारी होती है जिसमे हड्डियो की घन्वत्ता काम हो जाती है , अस्थिया भंगुर हो जाती है। हलकी सी चोट जो साधारणतया , हड्डिया सह लेती है , इस बीमारी में टूट जाती है. रजोनिवृत्ति में बहुत सी महिलाओ को ये बीमारी हो जाती तथा उनकी रीढ़ की हड्डी बिना चोट के ही टूट जाती है। एक नए शोध के अनुसार ( ज...