Posts

Showing posts from September, 2017

डायबिटीज के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां (Hindi and English version)

Some useful information about diabetes You can read English version of this article after end of Hindi version डायबिटीज के बारे में कुछ आम मिथक मिथक 1 ज्यादा मीठा खाने से होती है --------------------------------------------------- शायद सबसे ज्यादा भ्रान्ति पूर्ण धारणा यही है के डायबिटीज ज्यादा मीठा खाने से होती है मगर ऐसा नहीं है , टाइप 1 डायबिटीज इसलिए होती क्यूंकि शरीर में इन्सुलिन पूरा नहीं बन पाता और टाइप 2 डायबिटीज में शरीर इन्सुलिन का पूरा उपयोग नहीं कर  पाता मिथक 2 . खाद्य पदार्थ मीठा रहित होना चाहिए ---------------------------------------------------- ज्यादा मीठा खाना सभी के लिए हानि प्रद होता चाहे डायबिटीज हो या नहीं मगर इसका मतलब यह नहीं के डायबिटीज में मीठा बिलकुल नहीं लेना चाहिए मिथक 3 . डायबिटीज (टाइप 1 ) रोगी स्त्री को गर्भ धारण -------------------------------------------------------------------------  नहीं करना चाहिए -------------------------- डायबिटीज का अच्छा नियंत्रण जरूरी है तथा  डायबिटीज के रोगी हर प्रकार के कि...